WordPress Par Website Kaise Banaye » SachiN Blog

WordPress Par Website Kaise Banaye

क्या आप WordPress पर Website बनाने का तरीका खोज रहे हैं? यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर है, क्योंकि यहाँ पर आप जानेंगे WordPress Par Website Kaise Banaye वो भी पूरे स्टेप्स के साथ

पहले कोई Blog या Website बनाना एक बहुत मुश्किल काम माना जाता था। खासकर यदि आप Technology के प्रति उतने जागरूक नही है, तो आपके लिए तो बिलकुल यह असंभव काम था। 

लेकिन शुक्रिया WordPress का जिसकी वजह से आज website बनाना आसान हो गया है। WordPress.org में आप बड़ी ही आसानी से अपने अनुसार एक ब्लॉग बना सकते हैं। यदि आप Techmology के बारे में ज्यादा नही भी जानते हैं तो भी आप WordPress पर website बना सकते हैं।

हाँ बस आपको पढ़ना आना चाहिए और माउस को Oparate करना।  आज के इस आर्टिकल में हम आपको WordPress पर Website बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। इन Steps को follow करके WordPress पर ब्लॉग बनाइये और मुश्किल से 1 घंटे में आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा। 

WordPress Par Website Kaise Banaye Step by step Follow

  • Website क्यों जरूरी है?
  • Blog बनाने के अलग-अलग प्लेटफॉर्म
  • Website बनाने के लिए Wordpress.org क्यों है सबसे बेहतर?
  • Wordpress.com और Wordpress.org में अंतर.
  • Wordpress पर ब्लॉग कैसे बनाएं?
  • Domain name क्या है?
  • Domain Name खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें.
  • Domain name कैसे खरीदें?
  • Hosting क्या है? 
  • Hosting के प्रकार
  • Hosting खरीदते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें.
  • Web Hosting कहाँ से खरीदें?
  • WordPress को Hosting में कैसे Install करें?
तो चलिए शुरू करते हैं। WordPress Par Website Kaise Banaye इसको पढ़ने के बाद Blogging से जुड़े सारे सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे।  

Website क्यों जरूरी है? (Why is a website important)

आप यह जानकर थोड़ा हैरान भी हो सकते हैं कि आज हर दिन हजारों की तादाद में Website बन रही हैं। ये सब लोग website बनाने में कोई विशेष knowledge नही रखते हैं लेकिन फिर भी वेबसाइट बना रहे हैं। 

 यह भी पढ़िए :- Importance of URL Structure in SEO Google Ranking (A Tip for New Bloggers)

आज के दौर में जहाँ इंटरनेट हर किसी की मोबाइल में होता है, वहाँ आपको Website बनाने के बारे में सोचना चाहिए।आपको मैं website बनाने के कुछ कारण बताऊंगा जिसके बाद आपको यकीन हो जाएगा कि आज website बनाना सिर्फ शौक नही बल्कि जरूरत है। 

1. अपनी कला को शेयर करना.  यदि आपके अंदर कोई कला है तो आपको उसे अपनी वेबसाइट के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहिए। आज के दौर में सबसे ताकतवर इंटरनेट ही है।  यदि आप इंटरनेट का सही से लाभ उठाना चाहते हैं तो Website के ज़रिए ही उठा सकते हैं।

2. दूसरों की मदद. Blog के जरिए आप दूसरों की मदद कर सकते हैं। यदि आपको किसी विशेष क्षेत्र की जानकारी है तो आप उसे अपनी Website पर डाल सकते हैं, जिसकी उसकी पहुँच कई लोगों तक हो जाएगी सकता है आपके द्वारा दी गई वह जानकारी कई लोगों के काम आ जाए।  

3. लोगों से जुड़ना. लोगों से जुड़ने का एक अच्छा माध्यम बन सकती है Website। website के जरिए आप अपने ही तरह के तमाम लोगों से संपर्क बना सकते हैं।  इसलिए यदि आपका शौक है लोगों को जानने का, उनसे जुड़ने का तो आपको website जरूर बनाना चाहिए। 

4. बिज़नेस को बढ़ाना. Website आपके बिज़नेस काफी Support कर सकती है यदि आप उसका सही तरह से use करें तो। अमूमन किसी एक Business की पहुँच बहुत दूर तक नही होती।  पर वेबसाइट की पहुँच तो हर जगह होती है। इसलिए अपने बिज़नेस, प्रोडक्ट्स आदि से जुड़ी एक website बनाइए।   जब लोग आपकी website पर जाएंगे तो उन्हें आपके प्रोडक्ट की जानकारी मिलेगी। इससे आपकी Sell बढ़ सकती है। 

5.Extra पैसे कमाना. Website से आप affiliate marketing के जरिए या Ads लगाकर या Online Product बेचकर कुछ एक्स्ट्रा पैसा भी कमा रहे हैं।आजकल लोग अधिकतर वेबसाइट इसी उद्देश्य से बनाते हैं। 

  यह भी पढ़िए :- WordPress Par Website Kaise Banaye 2020 | Complete Guide



WordPress Par Website Kaise Banaye » SachiN Blog

क्या आप WordPress पर Website बनाने का तरीका खोज रहे हैं? यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर है, क्योंकि यहाँ पर आप जानेंगे WordPress Par Websit...